रिलायंस जिओ से भी सस्ते प्लान्स, ऑफर्स जानकार चौंक जाएंगे

शिखा पाण्डेय,

रिलायंस जिओ के धमाकेदार प्लान्स ने अच्छी अच्छी टेलीकॉम कंपनीज़ की जान सांसत में डाल दी है। एयरटेल के बाद अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी जिओ को टक्कर देने की इस प्रतियोगिता में कूद पड़ी है। बीएसएनएल ने दावा किया है कि उसके नए प्लान जिओ से सस्ते हैं।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो, नौ सितंबर से ‘बी बी 249’ प्लान पेश करेगी। इस प्लान में ग्राहक डेटा लिमिट की चिंता किए बिना जितना चाहे ब्रॉडबैंड डेटा यूज़ कर सकते हैं। इतना ही नहीं, स्पीड भी 2 एमबीपीएस होगी।

बीएसएनएल के अफसरों की मानें तो उसके डेटा प्लान जिओ से सस्ते हैं, लेकिन जिओ की ‘वॉयस कॉल फ्री’ घोषणा की काट अभी किसी आपरेटर के पास नहीं है। बीएसएनएल के एडिशनल जीएम मार्केटिंग ए.के. मिश्र के मुताबिक डेटावार में बीएसएनएल किसी भी प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं रहेगा। बीएसएनएल शहर से लेकर गांव तक के कस्टमर्स को सेवाएं दे रहा है।

बीएसएनएल अफसरों के अनुसार,” जिओ 499 रुपये में 30 दिन के अंदर 4 जीबी डेटा देता है और  बीसएनएल महज 156 रुपये में 10 दिन के लिए दो जीबी डेटा दे रहा है। अगर हर 10 दिन में यह वाउचर लोड किया जाए तो उपभोक्ता 468 रुपये में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 6 जीबी डेटा मिल रहा है। इसी तरह प्रत्येक प्लान में बीएसएनएल जिओ से बेहतर है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.