अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
बुधवार को दिल्ली में आयोजित केंद्र-राज्य रिलेशनशिप कॉन्क्लेव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल केंद्र पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम में देश के गैर बीजेपी शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से) ने भाग लिया।
केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि 23 साल में किसी भी गवर्नर ने विधानसभा के ऑर्डर को नल एंड वायड नहीं किया है, लेकिन जब से हमारी सरकार आई है, गवर्नर ने मेरे कई आदेशों को नल एंड वायड किया है।
केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने केंद्र सरकार पर राष्ट्रदोह का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार सरकारी अफसरों को राज्य सरकार के खिलाफ करके उन्हें रिबेल बना रही है। यही नहीं पुलिस को आम आदमी पार्टी के विधायकों को गिरफ्तार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
राष्ट्रदोह का आरोप लगाने के बाद उन्होंने कहा कि हम केंद्र के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक केंद्र मजबूत नहीं होगा। और राज्यों को कमज़ोर करके केंद्र कैसे मज़बूत हो सकता है।
केजरीवाल में केंद्र ही नहीं विभिन्न राज्यों के राज्यपालों को भी आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल केंद्र सरकार के एजेंट की तरह काम करते हैं। केजरीवाल ने सीबीआई के गलत इस्तेमाल को लेकर भी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सीबीआई का इस्तेमाल करके राज्यों पर कंट्रोल किया जा रहा है।