Bureau@Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी के कार्यक्रम ‘ मन की बात’ में अपने विचार आम जनमानस के साथ साझा करेंगे. सम्बंधित जानकारी स्वयं पीएम मोदी ने ट्वीट के ज़रिए दी.
कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं और तमाम सामाजिक समस्याओं को लेकर वे आम जनता के सुझाव भी आमंत्रित करते हैं. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 15वां संस्करण होगा.
कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 11.00 बजे आकाशवाणी के सभी केंद्रों और दूरदर्शन के सभी केंद्रों से किया जाएगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण शाम 8.00 बजे सभी क्षेत्रीय भाषायी रेडियो स्टेशनों से भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा दूरदर्शन न्यूज के यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव उपलब्ध होगा.
पीएम मोदी ने इससे पहले 29 नवंबर और 25 अक्तूबर को मन की बात की थी. इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 03 अक्तूबर 2014 को किया गया था.