Bureau@Navpravah.com
विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने भारत में आईएसआईएस के प्रचार-प्रसार को रोकने के लिए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को ज़रूरी बताया. उन्होंने यह बात जबलपुर में आयोजित वीएचपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक में कहा. तोगड़िया ने कहा कि आईएसआईएस के झंडे को रोकने और देश को सीरिया बनने से रोकने के लिए राम मंदिर का बनना जरूरी है.उन्होंने कहा कि इससे आम जनता के मन की दहशत तो ख़त्म होगी साथ ही देश का विकास भी होगा.
जबलपुर में आयोजित वीएचपी की एक बैठक में तोगड़िया ने कहा कि देश हिन्दू बाहुल्य है फिर भी इस देश में हिन्दुओं की सुनने वाला कोई नहीं है. यह एक बड़ी विचित्र और दुःखद स्थिति है. उन्होंने देश में हिन्दुओं की स्थिति पर चर्चा के दौरान यह बात कही. आईएसआईएस के बढ़ रहे आतंक पर उन्होंने कहा कि देश में राम मंदिर के बन जाने से आईएसआईएस के आतंक के प्रचार-प्रसार को रोका जा सकता है.
बैठक में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर बनाने का एक ही रास्ता है, संसद में मंदर निर्माण के लिए कानून बनाया जाए. जिस दिन राम मंदिर बनवाने का कानून बनकर पास हो जाएगा उस दिन से वो खुद मोदी की विजय के लिए झंडा लेकर घूमना शुरू कर देंगे.
गौरतलब है कि कुछ समय से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर इकठ्ठा किए जाने की ख़बर आ रही है. जिस पर बाबरी मस्जिद के एक मुद्दई ने स्पष्ट कहा था कि यदि ऐसा कुछ भी होता है तो वे भी मस्जिद निर्माण के लिए पत्थर तराशना शुरू कर देंगे. जिसके बाद अयोध्या का माहौल गर्म होता नज़र आ रहा है.