एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के सूरतगढ़ से लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा- पिछले पांच साल से मोदी दो हिंदुस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एक अमीर लोगों का हिंदुस्तान। दूसरा गरीबों, किसानों और बेरोजगारों का हिंदुस्तान। इस देश का एक झंडा है तो एक हिंदुस्तान होना चाहिए। नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में सिर्फ अमीर लोग सपने देख सकते हैं। दूसरी तरफ गरीब पिछड़ रहा है। वह परेशान रहता है।
राहुल ने कहा- मोदी के जो मन में आता है, वो भाषण दे देते हैं। वे हर भाषण में एक वादा करते हैं। पैसे के अभाव में उपचार नहीं हो पाता। पिछले पांच साल में जो भी गरीबी दूर करने की योजना थी, उन्हें बंद कर दिया। मनरेगा उन्हें समझ ही नहीं आई। कहा- मनरेगा ने करीब कई करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला।
राहुल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकीदार जरूर हैं, लेकिन वे आम लोगों के नहीं हैं। उन्होंने लोगों से पूछा- आपने किसान और बेराेजगारों के घर में चौकीदार देखा है। कहा- नरेंद्र मोदी ने नहीं बताया कि मैं आपका नहीं, नीरव मोदी और अनिल अंबानी का चौकीदार हूं।