इंद्रकुमार विश्वकर्मा@नवप्रवाह.कॉम,
मध्य प्रदेश के झाबुआ में गैस सिलिंडर फटने से 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोगों के घायल होने की सूचना है। खबर है कि यह हादसा होटल में गैस सिलेंडर फटने से हुआ।
हादसे की जानकारी देते मध्य प्रदेश के गृहमंत्री हुए बाबू लाल गौर ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की जांच होगी। जबकि पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसडीओपी ए आर खान ने बताया कि कस्बे की एक इमारत में स्थित रेस्टोरेंट में सुबह करीब साढ़े आठ बजे धमाका हुआ। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट में धमाका संभवत: रसोई गैस के सिलेंडर फटने से हुआ।
गौर ने कहा है कि वह हादसे की जांच करवाएंगे। पुलिस का कहना है कि एक से ज्यादा ब्लास्ट हुआ था। हालांकि, आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने किसी आतंकी साजिश की आशंका से इनकार किया है।
मारे गए लोगों की फैमिली को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए और घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपए दिए जाने का एलान राज्य सरकार ने किया है।