Bureau@navpravah.com
देशद्रोह मामले में फंसे जेएनयू छात्र कन्हैया कुमार की सुनवाई एक दिन और टल गई है. वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में अपना पक्ष मज़बूत करने में पुलिस एकदम तैयार नज़र आ रही है. यह सुनवाई आज यक़्क़नी मंगलवार को होनी थी लेकिन अब यह बुधवार को होगी.
कन्हैया कुमार की ज़मानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को होनी सुनिश्चित हुई है. इस बीच खबर यह भी है कि दिल्ली पुलिस अपना वकील भी बदलना चाहती है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को अपने वर्तमान सरकारी वकील पर भरोसा नहीं है, इसलिए कन्हैया के खिलाफ अदालत में जिरह के लिए एडिशनल सॉलिस्टिर जनरल तुषार मेहता को हाई कोर्ट में उतारना चाहती है. इस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस ने उप राज्यपाल नजीब जंग को बाकायदा चिट्ठी भी लिखी थी.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने हाल में कहा था कि वे कन्हैया की जमानत का विरोध नहीं करेंगे. पुलिस ने कन्हैया केस में हाई कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें उसके खिलाफ चार सबूतों का जिक्र है. मामले की सुनवाई कल होगी.