आनंद रूप द्विवेदी,
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने एक पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से उनके द्वारा लगाये गये आरोपों का सबूत माँगा है। दरअसल गत 31 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट के 50वीं वर्षगाँठ के अवसर को राजनीतिक मैदान बनाते हुए अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ने शुरू कर दिए थे।
कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा, “मैंने सुना है जजों के फोन टैप किये जा रहे हैं, जिनकी सत्यता का मुझे कोई ज्ञान नहीं, लेकिन यदि ऐसा हो रहा है तो न्यायपालिका की इंडिपेंडेंस खतरे में है।”
केजरीवाल की इस बयानबाजी को गंभीरता से लेते हुए, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने केजरीवाल को पत्र लिखकर आरोपों के सबूत मांगे हैं, ताकि दोषियों पर आगे की कार्यवाई की जा सके।
केजरीवाल के इस आरोप को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गलत बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का आरोप पूर्णतया मिथ्या है। नरेंद्र मोदी सरकार के लिए न्यायपालिका की स्वतंत्रता मूलभूत है, जिससे किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जा सकता।