EntertainmentDesk@navpravah.com
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में पुरस्कार वितरण किया. 78 वर्षीय दिग्गज फिल्म अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार को इस पुरस्कार समारोह में 47वां दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया. महानायक अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सम्मान से नवाजा गया.
दिल्ली में विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ और कंगना रनौत को फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में शानदार अभिनय के लिए पुरस्कार दिया गया. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने बेस्ट डायरेक्टर समेत चार अवार्ड अपने नाम किए.’बाहुबली’ को बेस्ट फीचर फिल्म और ‘बजरंगी भाईजान’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म के तौर पर पुरस्कृत किया गया.
देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनाने वाले मनोज कुमार ने इस मौके पर राष्ट्रपति को रिटर्न गिफ्ट के रूप में साईं बाबा की प्रतिमा भेंट की.
गौरतलब है कि इस समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, संजय लीला भंसाली, कंगना रनौत, शबाना आजमी, जावेद अख्तर इत्यादि प्रमुख थे.