हेल्थ डेस्क. अधिकतर आपने देखा होगा की अधिकांश लोगों को सफर के दौरान उल्टियां होती है। वह लोग उल्टी होने के कारण अधिकतम सफर नहीं करते हैं। यह उल्टियां किसी को भी हो सकती हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए लाए ऐसे घरेलू उपाय जिसका उपयोग कर आप बिना उल्टी करें सफर कर सकते हैं।
यदि आपको सफर के दौरान उल्टी आती है। तो आप सफर करते समय एक नींबू अपने साथ जरूर रखें यदि आपको सफर के दौरान आपका मन अजीब होने लगे। तो आप इस नींबू के छिलके को उतारकर सोंग ले ऐसा करने से आपको उल्टी नहीं होगी और आपका मन भी सही रहेगा।
सफर के लिए निकलने से पहले जीरा पाउडर को पानी में मिलाकर पीले ले ऐसा करने से सफर के दौरान आपको उल्टी और जी मच लाना जैसी समस्या सफर के दौरान नहीं होगी।
यदि आपको सफर उल्टी आती है। तो सफर करने से पहले इलायची वाली चाय का उपयोग अवश्य करें क्योंकि इलायची के सेवन करने से उल्टी जेसी समस्याओं में फायदा मिलता है। ऐसा करने से सफर के दौरान उल्टी की संभावना बहुत कम हो जाती है।