हेल्थ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
बारिश का मौसम शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। बदलते मौसम के साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लग जाता है। वहीं, स्किन व बालों को भी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्हीं में से एक है डेंड्रफ, जिसकी वजह से हमें सिर में खुजली की कठिनाई रहती है।
आज हम आपको बताएंगे कैसे घरेलू चीजों को उपयोग कर इससे निजात पा सकते हैं।
एक स्पून अरंडी का तेल, एक स्पून नारियल व एक स्पून सरसों का ऑयल मिलाकर अपने बालों में अच्छे से मसाज कर लगाएं। इस ऑयल को रातभर अपने बालों में लगा रहने दे। प्रातः काल बालों को नार्मल पानी से धो लें।
सिर में खुजली से निजात पाने के लिए नींबू सबसे बेस्ट इलाज है। इसके लिए आप एक छोटा स्पून नींबू के रस को एक कप पानी में मिलाकर बालों में दस से पंद्रह मिनट तक लगाएं।
इसके बाद ठंडे पानी से बालों को अच्छे से धो लें। एक हफ्ते में ऐसा दो बार करें। आपको कुछ ही दिनों में खुजली की परेशानी से निजात मिलेगी।