एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
शराब पीने से सेहत को हमेशा नुकसान ही होता है। जब भी लोग शराब पीने के नुकसान के बारे में बात करते हैं तो कहते हैं की इससे लीवर खराब हो जाता है, लेकिन शराब न सिर्फ लीवर के लिए नुकसानदायक होती हैं। बल्कि इससे पेट से जुड़ी बीमारियाँ, गठिया की बिमारी और मोटापा भी हो सकता हैं।
शराब को पीने से न सिर्फ सामाजिक जीवन और आमदनी पर असर पड़ता हैं। बल्कि यह आपके हेल्थ को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करती है, इससे न सिर्फ आपकी सोशल लाइफ खराब होती हैं। बल्कि आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता हैं।
शराब पीने के नुकसान :-
1. चाहे आप शराब थोड़ी थोड़ी मात्रा में क्यों न पीते हो, लेकिन इसका असर आपके दिमाग पर ज्यादा होता है।
2. शराब को पीने से पेट में जलन होने लगती हैं, जिसके फलस्वरूप आपका हाजमा भी खराब हो सकता हैं।
3. ज्यादा शराब के सेवन से आपकी याददाश्त कमजोर होने लगती हैं, क्योंकि यह आपके मष्तिक पर बहुत ही बुरा असर डालता है।
4. शराब का असर शरीर के रक्त प्रवाह पर पड़ता हैं, इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है। हाई ब्लड प्रेशर के कारण दिल की बीमारियाँ, स्ट्रोक, हार्ट अटैक आदि होने का खतरा बढ़ जाता हैं।
5. एल्कोहोल के ज्यादा सेवन से शरीर में ऑक्सीजन ले जाने वाली रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाती हैं। ऐसे में आपको थकान, सांस लेने में परेशानी और सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।