एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने टॉप किया है। अंजली ने 96.33 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।अंजली वर्मा को 600 में से 578 अंक मिले हैं।
हाईस्कूल में 75.16 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, इसके अलावा इंटरमीडिएट में 72.43 फीसदी छात्र पास हुए।हाईस्कूल टॉपर अंजली वर्मा इलाहाबाद के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज, शिवकुटी की छात्रा हैं।
वहीं 94.50 फीसदी अंक लाकर यशस्वी दूसरे स्थान पर हैं। यशस्वी फतेहपुर के बीएमआईसी के छात्र हैं, इनके अलावा तीसरे स्थान पर दो छात्र संयुक्त रूप से हैं। इनमें महमूदाबाद, सीतापुर के विनय कुमार वर्मा और गोंडा के सनी वर्मा के नाम शामिल हैं।
कुछ देर पहले 12वीं और 10वीं के नतीजे घोषित हुए हैं। 12वीं परीक्षा में 72.43 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रजनीश शुक्ला ने 93.20 फीसदी अंक लाकर किया टॉप किया है। रजनीश शुक्ला के अलावा आकाश मौर्य ने भी 93.20 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड में सफल होने वाले सभी छात्रों को मुबारकबाद दी है। सीएम ने कहा, मुझे बेहद खुशी है कि इतने अच्छे नतीजे सामने आएं हैं। मैं उन सभी परीक्षार्थियों को मुबारकबाद देता हूं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है।