बिजनेस डेस्क. जब लोगों को पैसे की जरूरत होती है तो वे सोना का एक्सचेंज करके नकदी हासिल करते हैं। सोना को सबसे अच्छा निवेश विकल्प माना जाता है। यहां तक की बैंक भी सोना बार या सिक्के बेचते हैं।
जब सोना का एक्सचेंज किया जाता है तो इसके पिघलने के चार्ज आदि के नाम पर एक बड़ी राशि काट ली जाती है। इसलिए हम आपको इस खबर में बता रहे हैं कि जब आप सोना की बिक्री करें तो किन बातों का ख्याल रखें।
1. जब आप अपना सोना बेचते हैं, तो विक्रेता ओरिजिनल बिल मांगता है। बिल में सोना से जुड़ी सारी जानकारी होती है। वह कितना शुद्ध है इसका जिक्र भी होता है। खरीदे गए सोना के बारे में विक्रेता बिल में बताई गई किसी भी बात से इनकार नहीं कर सकते।
2. जब आप सोना बेचने का फैसला करें, अलग-अलग ज्वैलर्स से कुछ कोट्स इकट्ठा करना बेहतर है। इससे आपको सोना को एक्सचेंज करने का सही रेट पता चल पाएगा।
3. यह जरूरी है कि जब आप सोना बेचें तो उसपर हॉलमार्क होना जरूरी है। हॉलमार्क नहीं होने पर दुकानदार इसकी क्वालिटी को कम करके बता सकता है। जिन आभूषणों पर हॉलमार्क बीआईएस लोगो होता है उसे माना जाता है कि इसकी शुद्धता की जांच किसी लाइसेंस प्राप्त प्रयोगशाला से की गई है। BIS भारत की एकमात्र एजेंसी है जिसे आभूषणों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से मंजूरी मिली होती है।
4. ज्वैलर्स सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ जौहरी आभूषणों को पिघलाते हैं और शुद्धता और वजन को निर्धारित करने के लिए सोना को छानते हैं। हालांकि, कुछ करने के लिए मशीन का इस्तेमाल करते हैं और वे सभी पत्थरों को अलग करके सोने के वास्तविक वजन का निर्धारण करते हैं।