टेक डेस्क. Apple का iPhone इवेंट अक्सर सितंबर महीने में आयोजित किया जाता है। इस इवेंट पर पूरी दुनिया की नजर होती है। टेक एक्सपर्ट्स की तरफ से जो अब तक टिप मिले हैं, उसके मुताबिक इस साल Apple तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।
iPhone 11 जिसे iPhone XI भी कहा जाता है, यह iPhone XS का सक्सेसर होगा। इसके अलावा iPhone 11 Max और iPhone 11R होगा जिसे iPhone XR का सक्सेसर माना जा रहा है। यह एक LCD वेरिएंट स्मार्टफोन होगा।
iPhone XI और iPhone 11 Max से जुड़े लीक के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, iPhone 11R में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। तीनों स्मार्टफोन iOS 13 पर काम करेंगे, जिसमें कई सारे इंप्रूवमेंट्स होंगे।
1। iOS 13 की वजह से सिस्टम-वाइड डार्क मोड की सुविधा होगी।
2। हेल्थ एप में MC (Menstrual cycle) ट्रैकिंग की सुविधा होगी।
2। न्यू रिमाइंडर एप होगा।
4। फाइंड माय एप की सुविधा होगी।
5। फोटोज एप में फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग के ज्यादा ऑप्शन होंगे।
जानकारी के मुताबिक, iPhone 11 में 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, iPhone XI में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जबकि iPhone 11R में 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले होगा। फिलहाल, लॉन्चिंग की तारीख को लेकर, और क्या तीनों स्मार्टफोन एकसाथ लॉन्च होंगे इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।