आपका फोन खोजने में मदद करेगा Xiaomi Mi Band 4, इस दिन होगी अगली सेल

टेक डेस्क. Xiaomi Mi Band 4 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Amazon India और Mi.com पर शुरू हुई थी जो कि थोड़ी ही देर में खत्म हो गई। अब इसकी अगली सेल 28 सितंबर को शुरू होगी। लेकिन यह सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए ही होगी। सभी लोगों के लिए सेल अमेज़न पर 29 सितंबर को शुरू होगी। भारत में इसकी कीमत 2299 रुपये होगी।

Mi Band 4, 0।95 इंच कलर्ड AMOLED टच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 2।5D का कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। Mi Band 4 में एसएमएस, Whatsapp जैसी ऐप्स के नोटिफिकेशन्स के साथ-साथ फिटनेस स्टेट्स भी देखे जा सकते हैं। Mi Band 4 से आप ट्रेडमिल रनिंग, एक्सरसाइज, आउटडोर रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग या पूल स्वीमिंग सब ट्रैक कर सकेंगे। इससे 24 घंटे हार्ट रेट की मॉनीटरिंग की जा सकेगी। Mi Band 4 को चार कलर स्ट्रैप- ब्लैक, ऑरेंज, मैरून और पर्पल में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा यूज़र्स के फोन में आने वाले टेक्स्ट मैसेज और वॉयस कॉल्स का भी नोटिफिकेशन मिलेगा। डिस्प्ले का इस्तेमाल फोन खोजने या गाना बदलने के लिए किया जा सकेगा। Mi Band 4 के डिस्प्ले में कलरफुल वॉच फेसेज के लिए सपोर्ट है। Mi Smart Band 4 में डिवाइस फाइंडर, स्टॉपवॉच, अलार्म, आइडल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और गोल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

Mi Band 4 फिटनेस ट्रैकर 5 ATM वॉटर रेजिस्टेंट है। यह 5 अलग-अलग स्विम स्टाइल को रेकॉग्नाइज करता है। इसमें आप कॉल, टेक्स्ट और ऐप नोटिफिकेशंस को देख सकेंगे। यह फिटनेस बैंड स्विमिंग पेस और स्ट्रोक काउंट समेत 12 डेटा सेट्स को रिकॉर्ड करता है। Mi Band 4 में आप 5 दिन का वेदर फोरकास्ट देख सकते हैं। इस फिटनेस ट्रैकर में 135 mAh की बैटरी दी गई है, इसमें आपको 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.