नई दिल्ली. पुणे इंटरनेशल एयरपोर्ट पर एक महिला को कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. इस महिला की जब तलाशी ली गयी तो अधिकारियों के होश उड़ गए. तलाशी के दौरान महिला के पास 20 लाख का सोना बरामद किया है. इस महिला ने ये सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था है. अधिकारियों ने बताया कि लोग सोना तस्करी के नए नए हथकंडे अपना रहे है. लोग विदेशो से बहुत कुछ छुपा कर लाते है. और चेकिंग के दौरान बचने के लिए लोग अब अपने प्राइवेट पार्ट का इस्तेमाल कर रहे है.इस महिला को सोने की तस्करी के आरोप में एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पकड़ा उसका नाम मरियम मोहम्मद सलीम शेख है जो दुबई से पुणे आई थी. स्कैनर से गुजरने के दौरान जब सुरक्षाकर्मियों को कुछ संकेत मिले तो उन्होंने मेडिकल टीम को जांच के लिए बुलाया. मेडिकल टीम जांच के दौरान हैरान रह गई क्योंकि आरोपी महिला ने सोने को प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था. महिला को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है.
मेडिकल जांच के अधिकारियो ने सभी यात्रियों को ऐसी हरकत करने से बचने की सलाह दी है क्योंकि यह न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि इससे किसी भी व्यक्ति के जान को भी खतरा हो सकता है. ये करना क़ानूनी अपराध है.