टेक डेस्क। देश का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप Whatsapp एक बड़े बदलाव के मूड मे हैं। वहीं कंपनी के इस फैसले से लाखों यूजर्स के मोबाइल में Whatsapp चलना बंद हो जाएगा। Whatsapp कंपनी ने ऐसे फोन के लिए सपोर्ट बंद कर दिया है। 31 दिसंबर के बाद Windows फोन के उपयोगकर्ताओं के लिए Whatsapp हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन का सपोर्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही 2।3।7 या अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में Whatsapp सपोर्ट नहीं करेगा। इन ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर पहले से ही नए Whatsapp अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं। साथ ही अपने अकाउंट को Reverification नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा Whatsapp 31 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज फोन से अपना सपोर्ट वापस ले रहा है। इसी महीने Microsoft अपने विंडोज 10 मोबाइल ओएस का भी सपोर्ट वापस ले रहा है।
आपको बता दें कि फेसबुक ने 2014 में 19 बिलियन डालर में Whatsapp को खरीदा था, और इसका उद्देश्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अपनी अन्य सेवाओं मैसेंजर और इंस्टाग्राम में शामिल करना था।