Exit poll में भाजपा की वापसी को लेकर पाकिस्तान में खुशी की लहर, जानिए वजह

लाहौर।। लोकसभा इलेक्शन-2019 के परिणाम 23 मई को हमारे सामने होंगे। यूं तो हर हिंदुस्तानी को इन परिणामों का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन कोई और भी है जो इनपर नजर गढ़ाये हुए है।

जी हां, हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हिंदुस्तान के चुनाव परिणामों को लेकर कम बेचैनी देखने को नहीं मिल रही है। कहा जा रहा है कि जहां अधिकांश पाकिस्तानी पीएम मोदी की सत्ता में वापसी नहीं चाहते, वहीं एग्जिट पोल में बलूचिस्तान में मोदी की संभावित वापसी को देखते हुए खुशी की लहर दौड़ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की जनता मोदी की वापसी नहीं चाहती है। पाकिस्तान के अधिकांश लोग इंडियन आर्मी द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले को लेकर खफा हैं। यहां के नागरिकों का कहना है कि अगर असल चुनाव परिणामों भी एग्जिट पोल की तरह हुए तो दोनों देशों के रिश्ते और भी अधिक बुरे दौर में जा सकते हैं। पाकिस्तान के समाचार चैनलों पर हो रही बहसों में मोदी की संभावित वापसी एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है।

हिंदुस्तान के लोकसभा इलेक्शनों में पाकिस्तान की दिलचस्पी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एग्जिट पोल के दिन गूगल ट्रेंड में नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान से अधिक पाकिस्तान में सर्च किया गया।

हैरानी की बात ये है कि मोदी की संभावित वापसी को देखते हुए बलूचिस्तान में खुशी की लहर है। दरअसल, इस पूरे क्षेत्र में पाकिस्तान की ज्यादती की कहानियां अक्सर सुनाई देती हैं और यहां के लोग अब एक आजाद मुल्क चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदुस्तान के सहयोग से वे अपनी आजादी की मंजिल पा सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.