योगी सरकार ने 30 नवंबर तक रद्द की प्रशासनिक अफसरों की छुट्टियां !

लखनऊ। अयोध्या मामले की बढ़ती सरगर्मी के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दी है।

बताया जा रहा है कि 17 नवंबर तक अयोध्या मसले पर फैसला आ सकता है। इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी से ही सुरक्षा (Security) की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके और प्रदेश में सद्भाव भी बनी रहे।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास 5 केडी पर पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक भी बुलाई थी। बैठक में डीजीपी ओपी सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी और अपर मुख्य सचिव अवस्थी सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। मीटिंग में ऑफिसर्स को साफ-साफ निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर आंच नहीं आनी चाहिए।

सुनवाई का आज आखिरी दिन

गौरतलब है कि रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई का आज आखिरी दिन है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुनवाई शुरू होते ही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने सभी पक्षों से कहा है कि आज शाम 5 बजे तक किसी भी हालत में बहस खत्म करें। चीफ जस्टिस ने कहा कि अब बहुत हो गया और वक्त बहस के लिए नहीं दिया सकता है। आज शाम 5 बजे तक इस पर बहस पूरी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.