क्राइम डेस्क. यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र से पहचान छुपाकर रह रहे एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। पति-पत्नी पर आरोप है कि दोनों ही नक्सलियों के संपर्क में हैं। गिरफ्तार किए गए दंपत्ति का नाम मनीष श्रीवास्तव और अनीता श्रीवास्तव है।
राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किए गए दंपत्ति को लेकर एटीएस का कहना है कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में नक्सली विचारधारा से जुड़े लोगों द्वारा कुछ गतिविधियां की जा रही हैं। सूचना की पुष्टी के बाद एटीएस ने मध्य प्रदेश सहित उत्तरप्रदेश में कानपुर और देवरिया में आठ लोगों से पूछताछ की है।
ATS ने तलाशी के दौरान मिले लैपटॉप, फोन और अन्य सामग्री को जब्त कर लिया है। यूपी एटीएस आज दोनों अभियुक्तों को भोपाल में कोर्ट के सामने पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेकर लखनऊ लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक भोपाल के शाहपुरा क्षेत्र के त्रिलंगा के विकासकुंज में मनीष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वर्षा उर्फ अनीता श्रीवास्तव पहचान छुपाकर रह रहे थे। दोनों उत्तरप्रदेश के जौनपुर जनपद के कुरनी (समधागंज) के रहने वाले हैं। आरोपी मनीष ने भोपाल में रहते हुए स्वयं और पत्नी के नाम से कई फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।
मनीष और उसकी पत्नी वर्षा पर नक्सली विचारधारा और कुछ लोगों के द्वारा की जा रही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। नक्सलियों से संपर्क के आरोप में पकड़े गए दंपती की रिमांड फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में ली जाएगी। सोमवार को भोपाल के अलावा कानपुर में एक और देवरिया दोनों स्थानों पर छह लोगों से संदिग्ध गतिविधियों के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सभी के फोन, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर और देवरिया से गिरफ्तार जिन 6 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया है, उनमें से एक शख्स 2010 में नक्सल से संबंध होने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।