सौम्या केसरवानी | navpravah.com
कोरोना वाइरस की वजह से हर जगह लॉकडाउन है, यह वायरस प्रवासी मजदूरों पर कहर बनकर टूटा है। आज सुबह उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए हादसे के बाद अब मध्य प्रदेश से भी एक भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आयी है।
यह हादसा मध्य प्रदेश के सागर में हुआ है। एमपी के सागर के दलबतपुर में मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर घटना की जानकारी लेने पहुंचे और राहत व बचाव का काम शुरू कर दिया है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बंडा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। यह मजदूर महाराष्ट्र से मजदूर बस्ती की ओर जा रहे थे।
बता दें कि ये एक दिन में तीसरी ट्रक दुर्घटना है। आज सबसे बड़ी ट्रक दुर्घटना यूपी के औरैया में हुई, यहां रात 3.30 बजे सड़क के किनारे खड़ी मजदूरों से भरी एक ट्रक को दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दी थी, इस घटना में 24 मजदूरों की मौत हो गई और 36 मजदूर घायल हो गए हैं।