आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगा ठाकरे परिवार, साथ होंगे पार्टी के सांसद और विधायक

नई दिल्ली।। महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे शनिवार को पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे। उद्धव अपराह्न दो बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे शनिवार अपराह्न 4.30 बजे अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में माथा टेकेंगे, लेकिन वह न तो सरयू आरती करेंगे न ही किसी प्रकार की जनसभा को संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस के खतरे की वजह से दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

आपको बता दे, इस अवसर पर ठाकरे परिवार के साथ शिवसेना के करीब दो हजार कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के सांसद और विधायक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे इस अवसर पर राममंदिर निर्माण के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। शिवसेना सांसद और पार्टी के मखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिवसेना प्रमुख विशेष विमान से पत्नी रश्मि ठाकरे एवं बेटे आदित्य ठाकरे के साथ शनिवार दो बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से रामनगरी पहुंचेंगे। रामलला के दर्शन का समय शाम 4:30 बजे प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.