मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार रात नालासोपारा में सभा की। उन्होंने कहा कि उनका दल पालघर जिले के वसई-विरार क्षेत्र में बढ़ती गुंडागर्दी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे समाप्त करने के लिए ही उन्होंने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को टिकट दिया है।
उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में शर्मा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा, ‘मैंने आपको एक पुलिसकर्मी दिया है। अब, आपको यह फैसला करना है कि आप अपने प्रतिनिधि के रूप में एक पुलिसकर्मी चाहते हैं या चोर।’
शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने आगे कहा कि वह क्षेत्र को दहशदवाद से मुक्त कराना चाहते हैं। उनका दल क्षेत्र में सभी विकास कार्यों को समर्थन देता है। लेकिन, यदि ये परियोजनाएं आम आदमी पर प्रतिकूल असर डालती हैं, तो पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करने से परहेज नहीं करेगी। पालघर जिले के वधावन में जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास द्वारा नियोजित बंदरगाह का यदि लोग विरोध करते हैं तो उसे रद कर दिया जाएगा।