नई दिल्ली।। भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव का एक गाना सोशल मीडिया पर सियासी हंगामा किए है। गाने का नाम है ‘होली में सूचना जारी बा’। इस गाने में निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव ने एक नया प्रयोग किया है। इस गाने के वीडियो में ‘निरहुआ’ गाना गाते दिख रहे हैं वहीं कोरस गाने वाले लोग उनके पीछे-पीछे रोचक राजनीतिक लाइनें गा रहे हैं। वो कोरस में ही नेताओं के नामों के साथ नारे लगा रहे हैं।
इसमें ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, लालू यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
इतना ही नहीं गाने में जम्मू-कश्मीर का भी जिक्र है। साथ ही मंदिर बनाने और अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से हटाने की बात भी गाने में सुनने को मिलेगा।
हालांकि, इसमें एक जगह ममता बनर्जी और मायावती पर इशारे में निशाना भी साधा गया है। फिर उनके नाम के जयकारे में लगाए गए हैं। यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। ‘पीओके की बारी है, राहुल बाबा जिंदाबाद, जय शिवाजी, अंबेडकर अमर रहें’ के नारे भी गाने में हैं।रिलीज होने के 5 दिन के अंदर इस गाने को 46 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने को निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव ने गाया है और उन्ही के यूट्यूब चैनल से इसे रिलीज किया गया है। गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है और आशीष वर्मा ने संगीत दिया है। गाने में दिनेश लाल यादव की एक्टिंग भी दिख रही है।