उत्तर प्रदेश ।। अगले महीने से July बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रही है, क्योंकि बैंकों से जुड़े 3 अहम नियमों में बदलाव लागू होने जा रहे हैं। ये तीनों ही बदलाव बैंक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाले हैं। इसके तहत एक तरफ जहां NEFT और RTGS चार्ज समाप्त हो जाएंगे वहीं दूसरी तरफ SBI से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को रेपो रेट कम होने का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा बेसिक अकाउंट होल्डर्स को पहले से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए रुपया ट्रांसफर करने पर लगने वाले चार्ज को 1 July से समाप्त करने की घोषणा की है। रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) बड़ी राशियों को एक खाते से दूसरे खाते में तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा है। इसी तरह NEFT के जरिये दो लाख रुपए तक तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं।
डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे समाप्त कर दिया है। देश का सबसे बड़ा एसबीआई NEFT के जरिए पैसे ट्रांसफर के लिए एक रुपए से 5 रुपए का शुल्क लेता है। वहीं RTGS के राशि स्थानांतरित करने के लिए वह 5 से 50 रुपए का शुल्क लेता है।
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1 July से अपने होम लोन की ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ देगा। यानी, अब SBI होम लोन की ब्याज दर पूरी तरह रेपो रेट पर आधारित हो जाएगी।
अब यह समझना जरूरी है कि चूंकि रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी या एमपीसी साल में 6 बार यानी हर दूसरे महीने नीतिगत ब्याज दरों की समीक्षा करती है जिनमें रेपो रेट भी शामिल है। स्पष्ट है कि अगर हर द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में बदलाव हुआ तो SBI के होम लोन की ब्याज दरें भी उसी के मुताबिक घटेंगी या बढ़ेंगी।
बैंकों में बेसिक अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को भी चेक बुक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं। बैंक इन सुविधाओं के लिए खाताधारकों को कोई न्यूनतम राशि रखने के लिए नहीं कह सकते। प्राथमिक बचत बैंक जमा खाता (BSBD) से आशय ऐसे खातों से है, जिसे शून्य राशि से खोला जा सकता है। इसमें कोई न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है। वित्तीय समावेशी अभिभयान के तहत आरबीआई ने बैंकों से बचत खाते के रूप में BSBD खाते की सुविधा देने की अनुमति दी है। यह आदेश 1 July से लागू होने जा रहा है।
फोटो- फाइल