मुंबई ।। चैटिंग ऐप WhatApp में कुछ नए फीचर्स दिए जा रहे हैं जो आपके लिए लाभदायक होंगे। चूंकि ये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप हिंदुस्तान में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए आपको इसके बारे में जानना चाहिए। कुछ वक्त पहले ये रिपोर्ट आई थी कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके अंतर्गत किसी कॉन्टैक्ट को तस्वीरें भेजने से पहले आप ये इन्शोर कर सकें कि आप किसे भेज रहे हैं।
अब ऐसे ही एक नया फीचर्स पर काम किया जा रहा है। इस फीचर के अंतर्गत WhatsApp यूजर्स म्यूटेड स्टेटस अपडेट को स्टेटस बार में नहीं देख सकेंगे। WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Hide muted status फीचर पूरी तरह से म्यूट किए गए स्टेटस को हाइड कर देगा। इस फीचर से यूजर्स को बहुत लाभ होगा। क्योंकि अभी अगर आप किसी का स्टेटस म्यूट भी करते हैं तो स्टेटस टैब के सबसे नीचे म्यूट किए गए स्टेटस भी दिखते हैं।
इस फीचर की खास बात ये है कि इसके अंतर्गत यूजर्स केवल वन टैप से हिडेन स्टेटस को ऐक्सेस भी कर सकेंगे। यहां आपको करना केवल इतना है कि Hide बटन को सेलेक्ट करना होगा जो स्टेटस फीचर में दिया जाएगा। यहां टैप करते ही आपको हाइड की लिस्ट दिखेगी। फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है और ये स्पष्ट नहीं है कि इसे कब पब्लिक किया जाएगा।
इस फीचर के अलावा कंपनी ने एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रही है जिसके अंतर्गत WhatsApp यूजर्स सीधे WhatsApp से स्टेस को फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे। आपको बता दें मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि कंपनी मैसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को मिला कर क्रॉस प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी में है यानी वॉट्सऐप से मैसेंजर और मैसेंजर से वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा जा सकेगा।