शाहीन बाग जाने वालों की जब्त हो गई जमानत, किससे की जाए बात: BJP

नई दिल्ली. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत न करने के आरोप में बीजेपी प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि किससे बातचीत की जाए। आप नागरिकता संसोधन कानून (CAA) आंदोलनकारियों से बात क्यों नहीं करते सवाल पर सुधांशु ने कहा कि रामलीला में हुए आंदोलन में डिमांड थी। मगर नागरिकता संसोधन कानून (CAA) में क्या डिमांड है, किससे बात करनी है यह पता ही नहीं है। शाही बाग जाने वालों की जमानत जब्त हो गई। जो नहीं गया उसने दो कहा कि मैं हनुमान चालीसा पढूंगा। वे खुद कहते हैं कि 4-5 हजार लोग बैठे हैं, उनमें से 4-5 लोग क्यों नहीं चुन लेते हैं।बीजेपी प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिनके नेता शाहीन बाग में गए थे दिल्ली चुनाव में उनके 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई और जो नहीं गए और कहा कि हम हनुमान चालीसा का जाप करेंगे वे जीत गए।

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका से तालिबान कतर में बात कर रहा है। अधीर रंजन ने सदन में यूएन का जिक्र किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण में विपक्षी दल काला पट्टी नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के विरोध में बांधकर आए। अमेरिकी कमिटी में अनुच्छेद 370 पर चर्चा के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत अनुच्छेद 370 नहीं हटा सकता है। यह मामला यूएन में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.