वर्ल्ड डेस्क. जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ही ईरान और अमेरिका के बीच काफी तनाव है। वहीं जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के इतने दिन बाद अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद ईरान के होश उड़ना तय है।
बताया जा रहा है ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के समय ही अमेरिकी सेना के निशाने पर ईरानी सेना का बड़ा अफसर अब्दुल रजा शहलोई भी था। लेकिन अमेरिकी सेना का यह मिशन विफल हो गया था। ईरानी सेना का बड़ा अफसर अब्दुल रजा शहलोई बाल-बाल बच निकला।
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के समय ही अमेरिकी सेनाओं ने अब्दुल रजा शहलाई को निशाना बनाते हुए एक और हमला किया था। हालांकि, अमेरिकी सेना का यह मिशन विफल हो गया था। इस हमले में ईरानी सेना का बड़ा अफसर अब्दुल रजा शहलोई बाल-बाल बच निकला।
अब्दुल रजा पर इराक में अमेरिकी और गठंबधन सेना के खिलाफ हमलों के निर्देश दिए थे। इसके अलावा हिंसक शिया समूहों को हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका है। अब्दुल रजा ने अमेरिकी सेना के खिलाफ 2007 के हमले की योजना बनाने का आरोप है। इस हमले में अमेरिका के पांच सेवा सदस्य मारे गए और कई घायल हो गए। हालांकि, अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने शाहली के खिलाफ हमले पर बहुत कुछ बताने से परहेज किया है।