नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में तृणमूल एवं BJP के बीच सीधी लड़ाई में वामपंथी दलों को अपने लिए उम्मीद नजर आ रही है। दरअसल, मतदान के आखिरी तीन चरणों में राज्य में BJP को बढ़त मिलती दिख रही है जिससे यह अटकलें भी लगी हैं कि BJP, तृणमूल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है। जबकि पूर्व में यह आकलन था कि BJP का मत प्रतिशत बढ़ने से वामदलों के वोट भी कटेंगे।
बंगाल में पिछले आम चुनाव में तृणमूल का मत प्रतिशत 39, वामदलों का 30 और BJP का 17%रहा है। जबकि कांग्रेस 10% के करीब रही। अब जब राज्य में चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। कांग्रेस और वामदलों की स्थिति जस की तस रह सकती है। जंग तृणमूल और BJP के बीच सीमित होकर रह गई है।
BJP को लगता है कि तृणमूल को हराए बगैर पार्टी की सीटें राज्य में नहीं बढ़ सकती हैं। इसलिए BJP ने तृणमूल पर ही सीधे हमले बोले हैं। तृणमूल ने भी मोदी और शाह को निशाना बनाकर अपना गढ़ बचाने की कोशिश की। दोनों दलों के बीच सीधी जंग अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले चरम पर पहुंच गई।
चुनावी लड़ाई तृणमूल व BJP के बीच केंद्रीत होने से वामदल अपना फायदा महसूस कर रहे हैं। माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी कहते हैं कि BJP के आक्रामक रुख अख्तियार करने से तृणमूल को भारी नुकसान हुआ है जबकि वामदल अपनी जगह मजबूती से खड़े हैं।
धुर्वीकरण कराने में सफल
राजनीतिक जानकारों का कहना है मत प्रतिशत बढ़ने से जीत सुनिश्चित नहीं होती है। कांग्रेस ने 10% मत हासिल कर पिछली बार चार सीटें और वामदल 30% वोट पाकर भी दो सीटें जीत पाए। यह इसपर निर्भर करता है कि कितनी सीटों पर वह मजबूती के साथ खड़े हैं। जानकार मानते हैं BJP राज्य में ध्रुवीकरण कराने में सफल रही है। पर ऐसी सीटें एक दर्जन से भी कम हैं जहां यह फायदा दे सकता है।