एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
डिजिटल वॉलेट पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई सर्विस शुरू की है। इन सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी तरह का कोई ट्रांजैक्शन चार्ज भी नहीं देना होगा।
हाल ही में कंपनी ने सर्विस पेटीएम फास्टैग शुरू किया है। पेटीएम फास्टैग वाहनों को टोल प्लाजा से बिना रुके गुजरने की सुविधा देगा और भारत में प्रत्येक टोल में कैशलेस भुगतान के फायदे लाएगा।
नई सर्विस के तहत अब ग्राहक किसी को गोल्ड गिफ्ट में दे सकते हैं। दूसरे में आप आपने लिए गोल्ड खरीद सकते हैं। यह दोनों सर्विस Paytm गोल्ड नाम से मिलेंगी। अगर आप चाहे तो बाद में इस गोल्ड को या तो कैश करा सकते हैं या गोल्ड की फिजिकल डिलिवरी भी ले सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि आप अपने नजदीकी लोगों को 24 कैरेट 999.9 प्योरिटी वाला गोल्ड जितनी बार चाहें भेज सकते हैं। पेटीएम का कहना है कि उसके प्लेटफार्म से 60 फीसदी गोल्ड की खरीदारी टॉयर टू और टॉयर थ्री सिटीज से हो रही है।
Paytm के अनुसार, उसकी गोल्ड सेविंग स्कीम का उद्देश्य ग्राहकों को उनकी सेविंग के अनुसार खरीदारी के मौके देना है, इस माध्यम से ग्राहक आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से गोल्ड में निवेश कर सकता है।
Paytm के अनुसार, अगर लोग चाहें तो इस गोल्ड को कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। उनका यह गोल्ड MMTC PAMP’s के लॉकर में पूरी तरह सुरक्षित रहता है, इस गोल्ड का बीमा भी होता है। जिससे किसी भी तरह के नुकसान की आशंका न रहे।