विश्व के आठ आश्चर्यों में से एक भारत का लोकप्रिय पर्यटन स्थल आगरा का ताजमहल और आगरा के किले को छह महीने बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. दिशा निर्देशों के अनुसार एक दिन में दो शिफ्टों में सिर्फ 5 हजार पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जिनके प्रवेश समय में अंतर निर्धारिकत किया गया है.
आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई
ताजमहल के केयरटेकर अमरनाथ गुप्ता ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण इन स्थलों को बंद कर दिया गया था. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों ने पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं. पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी के लिए सर्ल्स की पेंटिंग, आदि हो चुके हैं. एक शिफ्ट में सिर्फ 2,500 आगंतुकों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी और यह केवल ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही संभव होगा. विदेशियों को प्रवेश टिकट के लिए 1,100 रुपये भुगतान करना होगा और देश के आगंतुक 50 रुपये प्रति टिकट का भुगतान करेंगे. सम्राट शाहजहां और मुमताज महल की कब्रों के ²श्य के लिए मुख्य मंच में प्रवेश करने के लिए 200 रुपये का टिकट अतिरिक्त है.