आपमें दिखे ऐसे लक्षण तो हो जाएं सावधान, हार्ट अटैक की ओर है इशारा

हेल्थ डेस्क। हार्ट अटैक के आम लक्षण सीने में दर्द और बैचैनी होते हैं। शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि ये लक्षण महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग होते हैं।

इसके कुछ ऐसे लक्षण भी होते हैं जिन्हें सामान्य बीमारी समझकर नजरअंदाज कर देती हैं और यही आगे जाकर जानलेवा साबित होता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल तीन में एक महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से होती है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

पेट में तेज दर्द और ज्यादा पसीना निकलना भी इसका एक लक्षण है। खासकर जब आपके शरीर से ठंडा पसीना निकले तो डॉक्टर के पास जाकर चेकअप जरूर कराएं।

पीठ दर्द या हाथ और जबड़ों में दर्द के साथ खिंचाव महसूस हो, तो इसे हल्के में ना लें। ये लक्षण नजर आते ही तुरंत चेकअप कराएं।

उल्टी आए या जी मचलाए या सिर चकराने जैसी परेशानी हो, तो ये हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। इसकी जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह लें।

अगर आपकी सांसें अचानक फूलने लगे या बिना वजह के थकावट या बैचेनी महसूस हो, तो ये इशारा करता है कि आपको दिल का दौरा पड़ सकता है।

बरतें ये सावधानियां

इससे बचने के लिए आप 30 की उम्र के बाद रेग्युलर चेकअप कराएं। साथ ही अपने वजन पर कंट्रोल रखें। ब्लड प्रेशर की नियमित जांच कराएं। खान-पान का खास ख्याल रखें और खाने में फाइबर युक्त पत्तेदार सब्जियों के अलावा सोयबीन, छिलके वाली दाल और राजमा जैसी चीजें खाएं जिससे शरीर में एस्ट्रोजेन हार्मोन बना रहेगा। खाने में नमक, शक्कर और सैचुरेटेड फैट की मात्रा कम रखें। नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.