शाहजहांपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और यौनशोषण का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी। लॉ छात्रा ने बरेली स्थित रुहेलखंड विश्वविद्यालय में LLM में प्रवेश लेने की इच्छा जताई है। स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मामले में शाहजहांपुर जेल में बंद छात्रा को शुक्रवार सुबह पुलिस अभिरक्षा में जेल से बरेली ले जाया गया है।
गुरुवार को छात्रा की अर्जी पर CJM कोर्ट ने जेल प्रशासन को इस सम्बंध में आदेश दिए थे। आज छात्रा का भाई पिता के साथ एक अन्य गाड़ी से बरेली के लिए निकला। उसे एलएलबी में सिल्वर लॉ कॉलेज में प्रवेश लेना है। छात्रा तथा उसका भाई शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद के एसएस लॉ कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोनों का आगे की पढ़ाई के लिए मर्जी के कॉलेज में प्रवेश कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शासन को छात्रा व उसके भाई का दूसरे कॉलेज में प्रवेश कराने का आदेश दिया था। जिसके आधार पर कॉलेज प्रशासन व रजिस्ट्रार ने औपचारिकताएं पूरी की थीं, लेकिन इस बीच 25 सितंबर को SIT ने छात्रा को चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिससे छात्रा के प्रवेश की प्रक्रिया बाधित हो गई थी।