बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी के बेटे के घर से 6 असलहे समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद !

लखनऊ. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से लखनऊ पुलिस ने हथियारों की जखीरा बरामद किया है। अब्बास अंसारी के बसंतकुंज नई दिल्ली स्थित घर से लखनऊ पुलिस को 6 असलहे समेत भारी मात्रा में कारतूस मिले है।

SSP कलानिधि नैथानी के मुताबिक, महानगर कोतवाली में दर्ज जालसाजी के मुकदमे में यह कार्रवाई की गई है। क्राइम ब्रांच को विवेचना दी गई थी। अब्बास के घर से अलग-अलग बोर के कुल 4431 कारतूस मिले हैं। आरोपित के खिलाफ महानगर पुलिस ने दर्ज FIR में कई अन्य धाराएं भी लगा दी है।

बताया जा रहा है अब्बास अंसारी ने एक ही लाइसेंस पर 5 असलहे खरीद लिए थे। आरोपित ने एक लाइसेंस बनवाया था, जिसको दिल्ली ट्रांसफर करवा लिया था। इसके बाद वहां से लाइसेंस हासिल कर अलग-अलग देशों से कीमती असलहे खरीद लिए। STF को इसकी भनक लगने पर छानबीन की गई। जिसके बाद अब्बास अंसारी पर एक लाइसेंस से अवैध ढंग से कई हथियार खरीदने के आरोप में 12 अक्टूबर को महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई।

जांच में पता चला था कि अब्बास के नाम वर्ष 2002 में डीएम लखनऊ ने पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज के पते पर डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस जारी किया था। गौरतलब है कि मुख्तार और उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम 9 शस्त्र लाइसेंस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.