सुषमा स्वराज पंचतत्व में विलीन, विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार !

New Delhi। पूर्व विदेश मंत्री Sushma Swaraj का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में हुआ। उनकी बेटी बांसुरी सुषमा ने अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की। पीएम मोदी, अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत भी वहां पर मौजूद हैं। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए BJP मुख्यालय में रखा गया।

राज्यसभा में भी Sushma Swaraj के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा के निधन पर शोक पत्र पढ़ा और बाद में दो मिनट का मौन रखा गया।

BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने Sushma Swaraj को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी साथ रहीं। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, दिग्विजय सिंह भी Sushma Swaraj को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। सुषमा के निधन के शोक में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया है।

BJP कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, “हमारी वरिष्ठ नेत्री Sushma Swaraj जी के आकस्मिक निधन से BJP परिवार का प्रत्येक सदस्य शोकाकुल और स्तब्ध है। आज BJP के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। सुषमा जी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए आज 12 बजे BJP मुख्यालय पर लाया जाएगा।

BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी Sushma Swaraj के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक बयान जारी करके कहा कि सुषमा का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है, साथ ही व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए एक बड़ी क्षति है।

पूर्व विदेश मंत्री Sushma Swaraj का मंगलवार रात एम्स में निधन हो गया। वह 67 साल की थीं। सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया। उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं। सुषमा ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर नेताओं का तांता लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.