करियर डेस्क. कर्मचारी चयन आयोग की सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एसआई तथा एएसआई) भर्ती 2018 की शारीरिक दक्षता परीक्षा में आधे से अधिक अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। 20920 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 12189 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
दक्षता परीक्षा देने वाले शेष अभ्यर्थियों में से 4461 को सफलता मिली है जबकि 3981 असफल हो गए। वहीं, 289 अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा से छूट थी।
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), दिल्ली पुलिस में एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई के लिए हो रही इस भर्ती के पहले चरण में पहले प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई थी, जिसका परिणाम 25 मई 2019 को घोषित किया गया था।
पहले पेपर की परीक्षा में सफल 18750 पुरुष और 2170 महिला यानी कुल 20920 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब दूसरे पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे, जो 27 सितंबर को कराई जाएगी।