स्पोर्ट्स डेस्क. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने नागरिकता कानून के विरोध वाली पोस्ट शेयर कर सुर्खियों में आ गई। जिसके बाद पिता सौरव गांगुली को इस पोस्ट पर ट्वीट कर सफाई देनी पड़ी।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने नागरिकता संशोधन कानून (CCA) के विरोध वाली एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने इसे हटा लिया था, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर सौरव ने बुधवार को कहा, ‘‘कृपया सना को इन सभी मामलों से दूर रखें। यह पोस्ट सच नहीं है। राजनीति को समझने के लिए अभी वह बहुत छोटी है।
सना की वायरल पोस्ट में लिखा है, नफरत के आधार पर शुरू होने वाला आंदोलन डर और संघर्ष के माहौल तक ही चलता है। आज जो खुद को मुस्लिम या ईसाई नहीं हैं, सोचकर सुरक्षित समझ रहे हैं, वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं।
सना की वायरल पोस्ट के मुताबिक, संघ (RSS) हमेशा से ही उन युवाओं को निशाना बनाता आ रहा है, जो वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हैं। भविष्य में यह कहेंगे कि महिलाओं को स्कर्ट नहीं पहनना चाहिए, लोगों को मीट नहीं खाना चाहिए, किसी के स्वागत में हाथ मिलाने या किस करने की बजाय जय श्रीराम कहना होगा। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।