बड़ी खुशखबरी: जल्द 5 रुपए की SIP भी Mutual fund में कर सकेंगे निवेश

बिजनेस डेस्क. आने वाले महीनों में आप पांच रुपये की SIP भी Mutual fund में निवेश कर पाएंगे और अमेन व फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के बाद पेमेंट करते समय भी SIP करना मुमकिन। Mutual fund कंपनियों के संगठन AMFI ने Mutual fund की पहुंच हर कोने तक पहुंचाने के लिए अगले 10 सालों में 100 लाख करोड़ AUM का लक्ष्य रखा है।

AMFI के चीफ एग्जिक्यूटिव एनएस वेंकटेश के मुताबिक आधार की मदद से छोटे शहरों के लोगों को Mutual fund से जोड़ना आसान हो गया है और लोगों का Mutual fund में भरोसा कम नहीं हुआ है। बाजार के उतार चढ़ाव के कारण लोग निवेश कम कर रहे हैं। इस सुविधा के अगले 8 से 10 महीने में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

Mutual fund में 15 प्रतिशत शेयर छोटे शहरों से हैं, इस लक्ष्य को आने वाले सालों में बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। इसी के साथ अमेजन फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग में भी SIP मुमकिन होगी। टेक्नोलॉजी की मदद से 5 रुपये की SIP मुमकिन होगी।

कितना सही Mutual fund?

– Mutual fund में भरोसा कम नहीं हुआ
– बाजार के उतार चढ़ाव की वजह से निवेश कम
– 10 साल में 100 लाख करोड़ का AUM का लक्ष्य
– Mutual fund में 15% शेयर छोटे शहरों से
– आने वाले सालों में 30% का लक्ष्य
– आधार की मदद से पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी
– मिससेलिंग की शिकायत बिलकुल नहीं
– 5 रुपए की SIP भी आएगी
– टेकनोलॉजी की मदद से 5 रुपए की SIP मुमकिन
– एमेजॉन-फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग में भी SIP मुमकिन होगा
– 8-10 महीने में शुरू होने की उम्मीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.