कुछ लोग चाहते थे ट्रंप का दौरा भुला दिया जाए: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कुछ लोग चाहते थे ट्रंप का दौरा भुला दिया जाए: कुछ लोग चाहते थे ट्रंप का दौरा भुला दिया जाए: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डाने पहली बार हिमाचल का दौरा ‎किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा (के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन पहुंचने पर नड्डा का स्वागत किया। समारोह के दौरान जेपी नड्डा के अब तक के सियासी सफर का जिक्र किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफों के पुल बांधे। मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और भाजपा विधायकों समेत कई लोग मौजूद रहे। सोलन में कार्यक्रम के बाद नड्डा शिमला के लिए रवाना हो गए और वहां भी भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत की।

जेपी नड्डा ने विरोधियों पर जमकर वार किए। दिल्ली हिंसा पर केवल इतना कहा कि कुछ लोग चाहते थे कि डोनाल्ड ट्रंप का दौरा भुला दिया जाए। लोग भूल जाएं कि ट्रंप ने आधे घंटे के भाषण में पूरे 20 मिनट तक भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारिफ की थी। नड्डा ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि वह इस पद पहुंचेंगे। नड्डा बोले कि ऐसा भाजपा में ही यह संभव है। हर कार्यकर्ता की पूछताछ होती है।

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार के कार्यों को आम जनता तक ले जाएं। प्रदेश स्तर पर सीएम और राजीव बिंदल काम कर रहे हैं और बूथ स्तर पर आप ही जयराम ठाकुर हो और आप ही बिंदल हो। नड्डा ने मंच से ऐलान किया कि अभी और काम करना है पार्टी को और उंचाइयों पर ले जाना है। इस दौरान मंच संचालन की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री राजीव सहजल को सौंपी गई थी। मुख्यमंत्री और अनुराग ठाकुर समेत सभी नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया और पार्टी को आगे ले जाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.