मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया। सोमवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्धव ने कहा कि शिवसैनिक राम मंदिर की पहली ईंट रखने के लिए तैयार हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उद्धव ने राम मंदिर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था।
उद्धव ने कहा, ‘सरकार जो कुछ भी कर रही, उससे हमारी आशा बढ़ी है। अब ज्यादा इंतजार करना ठीक नहीं है। कोर्ट का निर्णय कुछ भी आए। जिस तरह से अनुच्छेद-370 हटाने का फैसला सरकार ने किया, उसी हिम्मत से राम मंदिर का निर्माण भी शुरू करवाए।
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अब अयोध्या मामले को लेकर रोज सुनवाई हो रही है। ऐसे में उम्मीद है कि फैसला कभी भी आ सकता है। देश का हित देखते हुए हम साथ में रहें, क्योंकि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी हो गया। उद्धव ने मेट्रो कार शेड बनाने के लिए आरे के जंगलों को काटने के सरकार के फैसले का विरोध किया।
उद्धव ने कहा कि दिवंगत बाला साहब ने भी कहा था कि राम मंदिर की पहली ईंट अगर शिवसैनिक रखते हैं, तो यह बड़ी बात होगी। बाबरी मस्जिद तोड़ने की जिम्मेदारी बाला साहब ने कई बार सार्वजनिक रूप से ली थी। अब केंद्र की भाजपा सरकार भी राम मंदिर निर्माण पर फैसला ले।