मुंबई. पाकिस्तान की प्रशंसा के बाद विवादों में घिरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की सफाई सामने आई है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत ढंग से लिया गया और उन्होंने कहा कि मैंने कभी पाकिस्तानी सरकार की तारीफ नहीं की। बता दें कि रविवार शरद पवार ने मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मै पाकिस्तान गया हूं और मुझे बहुत आदर और सम्मान मिला। इस बयान के बाद सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।
उन्होंने मुंबई के एनसीपी भवन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा,’मैं पाकिस्तान गया हूं और मुझे बहुत आदर और सम्मान मिला। पाकिस्तानी ऐसा मानते हैं कि अगर वह भारत में अपने रिश्तेदारों से नहीं मिल सकते तो उन्हें हर भारतीय को ही अपना रिश्तेदार सझना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि यहां लोग कहते कि पाकिस्तानी के साथ अन्याय हो रहा है और वह खुश नहीं है। जबकि यह सही नहीं है।
पवार की सफाई
एनसीपी चीफ ने कहा, ‘मैंने कभी पाकिस्तान की सरकार की तारीफ नहीं की और पाकिस्तान के मुस्लिमों को लेकर बीजेपी सरकार की आलोचना का तो सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मुझे पाकिस्तान जाने का मौका मिला और वहां मैंने स्थानीय लोगों में भारतीय टीम के प्रति सम्मान और आदर का भाव देखा।