एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है। इस बार उन्होंने पीएम मोदी द्वारा छात्रों को परीक्षा के तनाव का सामना के लिए दिए गए भाषण पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट किया “श्रीमान, आपने पिछले दिनों बच्चों को परीक्षा में सहज रहने के लिए दो घंटे का भाषण दिया था, बच्चों को इसे सुनने के लिए मजबूर किया गया।”
शत्रुघ्न ने कहा, केवल एक बात जो मैंने उन्हें नहीं बताई, वह यह है कि अगर छात्र परीक्षा में फेल हो जाएं तो तनाव न लें, दुखी या मानसिक रूप से परेशान न हों, बीती बातों को भूल कर आगे बढ़ें, लेकिन बीते समय पर नजर दौड़ाएं, तो हमारे चौकीदार-ए-वतन संसद में हमेशा पुरानी सरकारों को कोसते रहते हैं।”
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएनबी घोटाले पर हमला बोलते ट्वीट किया कि यह ट्वीट व्यंग्य है, मोदी जी ने एक रैली में कहा था, कि मैं तो फकीर हूं झोला उठाकर चल दूंगा। भाइयों, “तीन मोदी जा चुके हैं ललित, जतिन और नीरव, चौथे का झोला छिपा देना चाहिए।”