स्पोर्ट्स डेस्क. बंगाल के शाहबाज अहमद टीम का लक्ष्य टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की तरह भूमिका निभाना है। शाहबाज ने रणजी ट्राफी में हैदराबाद की पहली पारी में जावेद अली को आउट करने के बाद रवि किरण और कोल्ला सुमंथ का विकेट लेकर हैट्रिक बनायी। इस प्रकार शाहबाज ने बंगाल को रणजी ट्राफी मैच को पारी से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी है।
बंगाल के शाहबाज अहमद ने पहली पारी में 26 रन देकर चार जबकि मैच में छह विकेट लिए। शानदार क्षेत्ररक्षण के साथ ही इस शाहबाज ने आउट होने से पहले पांच चौके और एक छक्के की सहायता से 49 रन भी बनाये। इसी कारण शाहबाज को आईपीएल की नीलामी में रायल चैलेंजर बेंगलोर ने 20 लाख रुपए की कीमत के साथ टीम से जोड़ा है।
शाहबाज ने कहा, ‘ जड़ेजा जिस तरह से भारत के लिए खेलते है वह मुझे पसंद है। मैं बंगाल की टीम के लिए भी ऐसा ही करना चाहता हूं।’ साथ ही उन्होंनें कहा, ‘मैं कप्तान विराट कोहली के साथ आईपीएल में ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मेरे लिए यह जीवन का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। अगर मुझे मैदान पर उतरने का मौका मिला तो मैं वहां भी गेंद और बल्ले से योगदान देना चाहूंगा।