हरी चटनी के साथ सर्व करें राम लड्डू, देखते ही रिश्तेदारों के मुंह में आ जाएगा पानी, जानें कैसे

रेसिपी डेस्क. आज के समय लड़कियों को गोलगप्पे बहुत पसंद हैं। वहीं देखा जाये तो हर बाजार में गोलगप्पे और राम लड्डू आसानी से मिल जाते हैं। वहीं हरी चटनी के साथ मूली के लच्छों के साथ सर्व किए जाने वाले राम लड्डू को कढ़ाई में तलता देख ही मुंह में पानी आ जाता है। वहीं दिल्ली के इस स्ट्रीट फूड को इस बार घर पर बनाया जाए।

राम लड्डू बनाने का ये है आसान तरीका

सामग्री-

-250 ग्राम मूंग की दाल
-100 ग्राम चने की दाल
-एक चम्मच चाट मसाला
-दो चम्मच अदरक पेस्ट
-चार बारीक कटी हुई हरी मिर्च
-नमक स्वादानुसार
-तलने के लिए तेल
-कद्दूकस की हुई मूली

ऐसे बनाए

दरअसल सबसे पहले दाल को साफ करें, फिर उसे सात-आठ घंटे के लिए पानी में भिगो दें। उसके बाद इसे दरदरा पीस लें। फिर उसमें चाट मसला, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, हींग और नमक मिलाकर 10 से 15 मिनट तक हाथ से फेटें, फिर तेल गर्म कर लें।

वहीं तेल गर्म होने के बाद तैयार मिश्रण को हाथ से एककर गोल-गोल करके लड्डू बनाकर रख लें। फिर मध्यम आंच पर इन लड्डुओं को सुनहरा होने तक तलें। तलने के बाद खट्टी चटनी और मूली के साथ इसे परोसें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.