देश के जाने माने परमाणु वैज्ञानिक डॉ. शेखर बसु का कोरोना संक्रमण से कोलकाता में निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पद्मश्री से सम्मानित परमाणु वैज्ञानिक डॉ शेखर बसु के निधन पर दुख जताया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘महान वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ शेखर बसु का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने परमाणु ऊर्जा से संचालित पहली पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत के निर्माण में काफी अहम योगदान दिया था. दुख की इस घंड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है.’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं परमाणु ऊर्जा वैज्ञानिक डॉ शेखर बसु के निधन से दुखी हूं, वह एक प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक थे. उन्होंने भारत को परमाणु विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अग्रणी देश के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हमारे विचार और प्रार्थना उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.’
उल्लेखनीय है कि मैकेनिकल इंजीनियर डॉ बसु को 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.