SBI ने शुरू की ये खास सर्विस, अब रुपया निकालना होगा आसान

उत्तर प्रदेश ।। SBI ने अपने ग्राहकों को शानदार सेवा देने के लिए कुछ महीनों पहले ही बैंक ने एक खास सेवा की शुरुआत की है। इस सर्विस के अंतर्गत यदि ग्राहक अपना ATM कार्ड किसी वजह से घर पर भूल जाते हैं तो बिना टेंशन कैश निकाल सकते हैं। SBI की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस सुविधा के बारे में विस्‍तार से समझाया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाला जा सकता है।

दरअसल, SBI के YONO ऐप पर “YONO CASH” नाम से एक सुविधा दी जाती है। इसके अंतर्गत ग्राहक बिना कार्ड इस्तेमाल के SBI के “YONO CASH” एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में SBI के YONO ऐप का इन्‍स्‍टॉल होना अनिवार्य है।

इसके लिए सबसे पहले YONO ऐप ओपन कर आपको ‘YONO CASH’ सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद उतनी नकदी राशि को एंटर करें जितने की आपको जरूरत है। अगले स्‍टेप में आपको 6 डिजिट का ट्रांजेक्शन पिन का चयन करना है। इस पिन की जरूरत एटीएम से पैसे निकालते वक्‍त पड़ेगी। इसके अलावा मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें एक ट्रांजेक्शन नंबर होगा।

इसके बाद निकासी राशि टाइप कर ‘योनो ऐप’ में सेलेक्ट 6 डिजिट का पिन एंटर करना है। पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा। ग्राहक को पिन और ट्रांजेक्‍शन नंबर दोनों की सहायता से जल्‍द कैश निकाल लेना होगा वर्ना 1 घंटे के भीतर यह नंबर अवैध हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.