राहत फ़तेह ने दिया बाबुल सुप्रियो को जवाब

Rahat Fateh vs Babul Supriyo

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

एक बार फिर बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने की मांग बढ़ गई है। अरसे बाद इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए गायक फतेह अली खान ने गायक बाबुल सुप्रियो को नसीहत दे डाली। आपको बता दें कि इस विवाद की शुरुआत वेलकम टू न्यूयॉर्क फिल्म में इश्तेहार गाने से हुई। इस गाने को पाकिस्तान के कलाकार राहत फतेह अली खान ने गाया है। 

इस विवाद पर राहत फतेह अली खान ने कहा कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती है। शुक्रिया आप सभी का, जिन्होंने मेरे गाने को इतना प्यार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबुल सुप्रि‍यो जी मैं आतंकवाद का विरोध करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। हम सभी अपने देश और उसकी भावानाओं का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा इस बात पर भरोसा करता हूं कि हम आर्टिस्ट अपने संगीत से दुनिया में शांति फैलाते हैं। 

बता दें कि कुछ समय पहले गायक और केंद्रीय राज्य मंत्री बने बाबुल सुप्रियो द्वारा दी एक बयान में कहा था कि फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के ‘इश्तेहार’ गीत से राहत फतेह अली खान की आवाज को हटाया जाए और इसे किसी और से रिकॉर्ड करवाया जाए। उन्होंने आगे कहा था कि वह नहीं समझ पा रहे हैं कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है, ऐसे में सीमा पार से मनोरंजन का कंटेंट लेने की क्या जरूरत है। 

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग के चलते बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष सुरेश अमीन ने कहा कि काउंसिल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का फैसला करेगी। वहीं फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने भी इस विवाद पर कहा है कि वे फिल्म इंडस्ट्री से पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार करने की बात कहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से तो दो साल के लिए बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर देना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.