नई दिल्ली. झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का दर्द छलका है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड चुनाव में मिली हार की वजह अंदरूनी झगड़े को बताया है। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इशारों-इशारों में रघुवर दास को ही जिम्मेदार ठहराया है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इशारों-इशारों में उन पर ही हमला बोलते हुए कहा कि अपनों से ज्यादा बाहरियों पर भरोसा करने की वजह से हार मिली।
निशिकांत दुबे ने पार्टी हाईकमान को ईमानदार बताते हुए उम्मीद जाहिर की है कि आगे सब अच्छा होगा।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब रघुवर दास के रवैये, टिकट बंटवारे में गड़बड़ी और संगठनात्मक चूकों को लेकर पार्टी के कई नेता शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट भेज रहे हैं। निशिकांत दुबे ने भी अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को भेजी है।
हालांकि, उन्होंने रिपोर्ट में क्या लिखा है वह सामने नहीं आया है, लेकिन फेसबुक पोस्ट में उन्होंने जो कुछ लिखा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है। दुबे ने Social Media पर उन छह खास सीटों का हवाला दिया है, जहां भाजपा को किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही बागियों से हार का सामना करना पड़ा है।
फेसबुक पोस्ट में दुबे ने लिखा है, ‘जो झारखंड का चुनाव विश्लेषण कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे सभी जल्दबाजी कर रहे हैं। दूसरी पार्टी से आए लोगों पर हमने ज्यादा भरोसा किया। चतरा से सत्यानन्द भोक्ता, लातेहार से बैद्यनाथ राम, बहरागोड़ा से समीर मोहती, बरही से उमाशंकर अकेला, बरकट्टा से अमित यादव व जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय आदि की जीत इसका उदाहरण है।