ब्यूरो | navpravah.com
आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को सम्बोधित करेंगे। इस सूचना के मिलते ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री के आज के सम्बोधन में क्या ख़ास होगा। आम जनमानस में इस बात की चर्चा है कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन को लेकर कोई बड़ा फैसला लेकर सबके सामने आ सकते हैं।
कोरोना वाइरस के खिलाफ जारी इस जंग में अब तक प्रधानमंत्री देश को चार बार सम्बोधित कर चुके हैं, आज पांचवीं बार मोदी देश को सम्बोधित करेंगे। अब सवाल ये है कि पीएम मोदी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करेंगे या लॉकडाउन को हटाएंगे या कुछ और ढील के साथ लॉकडाउन बढ़ाएंगे। इन सब सवालों के जवाब आज रात 8 बजे पीएम मोदी के संदेश में मिल सकते हैं।
कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं पीएम-
आज रात अपने संबोधन में पीएम नरेन्द्र मोदी लॉकडाउन पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कल ही (सोमवार) देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। जिसमें महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार के सीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की थी। हालाँकि प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से 15 मई तक लॉकडाउन और वर्तमान चुनौतियों से कैसे निबटा जाए, इसको लेकर सुझाव माँगा है। अब पीएम मोदी के संबोधन में किस बात को प्राथमिकता दी जायेगी, यह कयास लगाया जा रहा है।
राजनीतिक गलियारे में इस बात की भी चर्चा ज़ोरों पर है कि प्रधामंत्री लॉकडाउन से एग्जिट प्लान को लेकर भी घोषणा कर सकते हैं। आगामी १७ मई के बाद देश में लॉकडाउन को लेकर क्या होगा, इसका अंदाज़ा आज के प्रधानमंत्री के भाषण में लगाया जा सकेगा। वैसे ज़्यादातर राजनीतिज्ञों और वाइरस के जानकारों का मानना है कि अभी लॉकडाउन अभी एकदम से खोला जाना संभव नहीं है।